ग्राम ग्वाड़ी की टीम ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

Post by: Rohit Nage

Gram Gwadi team won the final match of Kabaddi competition
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। ग्राम खटामा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम ग्वाड़ी ने जीता। प्रतियोगिता में 50 टीमों ने हिस्सा लिया था। गांव की टीम मजबूत करने एक ही गांव के 7 खिलाड़ी को रखा गया था। प्रथम पुरस्कार 9001 ग्वाड़ी ने जीता। प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार 7001 मांदीखोह, तृतीय पुरस्कार तीखड़ 5001, चतुर्थ पुरस्कार 3001 मालनी, पांचवा 2001 घोघरी, छठवा पुरस्कार 1501 नयाखामदा ने जीता।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी कारपोरेशन के जिलाध्यक्ष हेमंत दुबे, आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष अरुण प्रधान, पार्षद राहुल प्रधान, जनपद सदस्य सुनील नागले, सुखराम कुमरे, सरपंच डोरीलाल चीचाम, आकाश कुशराम, नारायण बाबरिया, मंगल सिंह कुमरे, सुरेश उईके, रामचरण तुमराम, कन्छेदी बाबरिया, विनोद बारिवा, मनोहर धुर्वे, मोनू भूसारे, दीपेश उईके, दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!