सरपंच जीतू पटेल के प्रयासों से ग्राम पंचायत को मिला नियमित सचिव
इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव को अब नियमित सचिव मिल गया है। यहां योगेश गौर नए सचिव के रूप में काम संभालेंगे।
ग्राम पंचायत मेहरागाव के वार्ड 14 के पंच शेख फारुख ने बताया कि काफी समय से ग्राम पंचायत मेहरागाव को एक नियमित सचिव की आवश्यकता थी।
यहां पर पहले जो सचिव थे, उन पर दो पंचायतों का पदभार था जिसके कारण पंचायत के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दो पंचायत के पदभार के कारण सचिव कभी मिलते थे और कभी नहीं, जिसकी शिकायत सरपंच शाहब से की गई थी।
CATEGORIES Itarsi News