इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव के पंच फारूख ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम के नाम का ज्ञापन ग्राम पंचायत मेहरागांव के सचिव को सौंपा और नाली निर्माण से वार्ड के लोगों को हो रही समस्या से अवगत कराया।
पंच फारूख ने बताया कि ग्राम पंचायत मेहरागांव के न्यूयार्ड साईं कॉलोनी के अंतर्गत विश्वनाथ बलखंडे के घर के पास एक नाली निर्माण कार्य होना है, जो आधा अधूरा खोदकर छोड़ दिया गया है। लगभग 1 माह हो चुका है और इस नाली का कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा। नाली के ऊपर लोग अपने घर से पटिया रखकर निकल रहे हैं जिससे बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को नाली में गिरने का खतरा भी बना है।
पंच ने बताया कि इसकी जानकारी काफी समय से सचिव, सरपंच, इंजीनियर और पीसीओ को दे चुके हैं, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। अगर जल्द से जल्द इस नाली को पूर्ण नहीं किया गया तो पंच फारूक आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।