श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। नगर के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga Navagraha Temple) लकडग़ंज में नर्मदा अंचल के जाने-माने कथाकार पंडित सुमितानंद (Pandit Sumitanand) के द्वारा संगीत मय सुंदरकांड पाठ ( Sunderkand Path) प्रस्तुत किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सुमितानंद महाराज बोरतलाई (Bortalai) निवासी हैं। श्री राम कथा (Shri Ram Katha) एवं श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha), शिव पुराण (Shiv Puran), देवी पुराण (Devi Puran) की कथा में उन्हें महारत हासिल है। आज उन्होंने अपने संगीतकारों के साथ गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) द्वारा रचित श्री सुंदरकांड पाठ का वाचन किया।

ज्ञात हो कि श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में 5 अगस्त से निरंतर श्री पार्थिव ज्योतिर्लिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक का धार्मिक आयोजन चल रहा है। इस श्रृंखला में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे ने सुमिता नंद एवं कलाकार साथियों का पुष्पहार से स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!