ग्रीन सिटी अभियान : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रोड के दोनों ओर 40 पेड़ लगाने स्पेस छोड़ा जाएगा

Post by: Rohit Nage

नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कि थी सड़क निर्माण के वक्त पेड़ लगाने स्पेस छोडऩे की बात
इटारसी।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बरसात में प्रारंभ किए पौधरोपण अभियान के वक्त यह तय किया था कि शहर में जहां भी चौड़ी सड़कें नगर पालिका बनाएगी वहां सड़क के दोनों और पौधरोपण के लिए खाली स्पेस छोड़ा जाएगा। इस वादे के तहत पुरानी इटारसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड 3 में बन रही सीसी रोड से यह प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज यहां निरीक्षण करते हुए उपयंत्री मुकेश जैन, सड़क निर्माण ठेकेदार कमलेश तिवारी को यह निर्देश दिए कि सड़क के दोनों ओर 20-20 स्थान पेड़ लगाने के लिए छोडऩा है। इस दौरान वार्ड के पार्षद नारायण सिंह ठाकुर, उनके प्रतिनिधि गोल्डी चौधरी, योगेश चौहान सहित वार्ड के अन्य नागरिक मौजूद थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने उपयंत्री और ठेकेदार से कहा कि वह एक निश्चित साइज का गोल राउंड वाला टूल बनवा ले और नाली से 8 इंच की दूरी पर लोगों के घरों के अंतिम कोने पर उसे रखकर सड़क के दोनों और स्पेस छोड़ दे। जिससे स्थानीय नागरिक अपने पसंद के हिसाब से इसमें पेड़ लगा ले।

यदि वह पेड़ नहीं लगा सकते तो बरसात में नगरपालिका अभियान चलाकर यहां पौधरोपण कराएगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा की रोड की चौड़ाई में बाधक बन रहे छोटे पेड़ हटा देना है और उनके स्थान पर अन्य स्थान पर पौधरोपण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में यह सड़क लगभग 25 लाख रुपए की लागत से बन रही है।

वार्ड 16,19 में किया निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दोपहर में वार्ड 16 और 19 का निरीक्षण किया। वार्ड 19 में हर संगत द्वार के पास चौराहे पर सीमेंट कंक्रीट बिछाने के निर्देश ठेकेदार दिए हैं। इसी तरह वार्ड 16 में एक स्थान पर पुलिया, एक स्थान पर रोड और नाली निर्माण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने स्थान देखा। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि हन्नु बंजारा, रोमी भदोरिया, दिनेश उपाध्याय, सौरभ मेहरा, प्रतीक शुक्ला, रजनीकांत व्यास सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!