एमजीएम कालेज में युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस ‘युवा दिवसÓ के उपलक्ष्य में आज 12 जनवरी 2023 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रात: 09 बजे स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता एवं महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा ने माल्यापर्ण द्वारा किया। इसके उपरान्त सामूहिक मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रगीत गाया गया।

सूर्य नमस्कार के 12 चरणों को योग शिक्षिका अंकिता मालवीय ने अभ्यास कराया। इसके उपरान्त प्राणायाम के बारे में जानकारी दी एवं अभ्यास कराया। अभ्यास का प्रदर्शन अंकिता, एकता एवं अन्नपूर्णा ने किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन वृतान्तों का स्मरण किया। कार्यक्रम में स्टाफ एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!