चोरी के 25 लाख रुपए के जेवर बरामद
इटारसी। जीआरपी (GRP) ने अंतर्राज्यीय गिरोह का गिरफ्तार कर उनसे करीब 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किये हैं। यह चोरी के जेवर हैं जो ट्रेनों में इटारसी जीआरपी थाना अंतर्गत हुई थीं। एसपी रेल हितेश चौधरी (SP Rail Hitesh Chaudhary) के निर्देशों के अनुसार एडिशनल एसपी रेल प्रतिमा एस मैथ्यू (Additional SP Rail Pratima S Mathew) एवं डीएसपी अर्चना शर्मा (DSP Archana Sharma) के मार्गदर्शन में जीआरपी की इटारसी टीम को यह सफलता मिली। ट्रेनों और स्टेशनों पर महिलाओं के साथ हो रही चोरी की घटनाओं के बाद चैकिंग, गश्त और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी कर दो संदिग्धों को आरपीएफ की मदद से 11 जून को स्टेशन से गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में 11 अपराधों में करीब 15,00,000 रुपए का माल जब्त किया था। रिमांड पर लेकर पुन: पूछताछ की तो अन्य अपराधों में दस लाख रुपए का माल बरामद करने एवं फरार आरोपी पंकज को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
खरीदारों पर भी शिकंजा कसा
जीआरपी ने न केवल अपराध करने वालों, बल्कि चोरी का सामान खरीदने वाले सुनारों पर भी बड़ा शिकंजा कसा है। पूर्व अपराधिक रिकार्ड वाले इन बदमाशों से हाल में घटित 14 वारदातों का भी पता चला है। इसमें बबीना झांसी के दो सुनार एवं भद्रक उड़ीसा के एक सुनार की गहरी संलिप्तता मिली है।
ऐसे करते थे अपराध
ये आरोपी स्लीपर कोच (accused sleeper coach) में रिजर्वेशन कराते और टीटीई से बात करके एसी कोच में बैठ जाते थे। ये मुख्यत: महिला यात्रियों को निशाना बनाते थे। अब तक कुल 14 प्रकरणों में दस महिला यात्रियों को निशाना बनाकर 11 लेडीज पर्स चोरी किये। ये लोग ज्यादातर मध्य रात्रि की ट्रेनों में ही वारदात को अंजाम देते थे। प्लेटफाम पर ट्रेनों से सोते हुए यात्रियों के पर्स उड़ा लेते थे। चोरी के बाद बाथरूम में जाकर पर्स की तलाशी लेते और नगदी तथा जेवर निकालकर मोबाइल और अन्य सामान बाथरूम में ही छोड़ जाते थे। चोरी किये गये जेवर गोल्ड लोन कंपनियों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेते और अन्य प्रदेशों में जाकर ज्वेलर्स को जेवर बेचते थे।
ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
गौरंगा राउल उर्फ रामदास पिता बाईधर राउल 46 वर्ष, निवासी मिठवानी थाना भद्रक जिला भद्रक उड़ीसा, अर्जुन सिंह जाटव उर्फ अज्जू पिता रघुवर दयाल जाटव 27 वर्ष, निवासी ग्राम बागदा बारोली अहीर थाना ताजगंज, जिला आगरा उप्र, श्रीधर शाह पिता नारायण चंद्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम अंगीपाल कारदा थाना धामनगर जिला भद्रक उड़ीसा, अजीत उर्फ रंजीत पिता रमेश सोनी 33 वर्ष, निवासी सुनारियाना मोहल्ला बबीना जिला झांसी उप्र, पंकज पिता रमेश सोनी 40 वर्ष निवासी सुनारियाना मोहल्ला बबीना जिला झांसी उप्र।
ये माल बरामद किया
जीआरपी ने इन चोरों से पहले पंद्रह लाख का माल बरामद किया और बाद में एक सोने का हार, तीन सोने के मंगलसूत्र, पांच सोने की चेन, चार जोड़ कान की सोने की झुमकी, तीन सोने के लॉकेट, 11 सोने की अंगूठी लगभग दस लाख रुपए की बरामद की। कुल 25 लाख का माल बरामद किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफलता में डीएसपी रेल अर्चना शर्मा, थाना प्रभारी बीएस चौहान, उपनिरीक्षक केएम रिछारिया, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश पांडे, श्रीलाल, शेख मकसूद, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक विष्णु मूर्ति, अमित, सुमित, दिलीप, रवीश, दिलीप एवं प्रवीण यादव की भूमिका सराहनीय रही। एसपी रेल हितेष चौधरी द्वारा टीम को विशेष पुरस्कार दिया जा रहा है।