इटारसी। जीआरपी इटारसी ने ट्रेन में यात्रियों की चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी इरफान पिता हमीद खान, उम्र 20 साल, निवासी केरपानी थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
आरोपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के सामान चोरी करने की बात कबूल की है। उसके पास से एक सोने की चैन और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में जीआरपी इटारसी के थाना प्रभारी निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक आरएस बकोरिया, आरक्षक हरिओम, दीपक सेन, मनोज त्रिपाठी, दीपक यादव और राजेंद्र दायमा की सराहनीय भूमिका रही है।