इटारसी। जीआरपी इटारसी ने बेगूसराय एक हिस्ट्रीशीटर के एक साथ सात वारंट तामील किये हैं। थाना इटारसी के विभिन्न मामलों में उसे पिछले वर्ष अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी उसी के गृहनगर में जाकर वारंट तामील कराके की थी। यह बिहार की गैंग एचएस का सदस्य है।
जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के अनुसार क्षेत्र में लंबित स्थायी वारंटियों की तलाश एवं धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा एवं उपपुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेन्द्र सिंह कुल्हारा के निर्देशों के पालन में उनके नेतृत्व में गठित टीम ने मध्यप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के बाहर के वारंटियों की तलाश की जा रही है। इसी श्रंखला में थाना जीआरपी इटारसी से गठित टीम प्रभारी उप निरीक्षक सीआर तिर्की, आरक्षक मायाशंकर, बबलू के साथ स्थाई वारंटियों की तलाश में बेगूसराय पहुंचे। थाना मुफसिल जिला बेगूसराय से हिस्ट्रीशीटर व स्थाई वारंटी की पतारसी हेतु बल लेकर आम्र्स एक्ट में बेमियादी गिरफ्तारी वारंटी राजकुमार पिता वासुदेव राम, उम्र 47 साल निवासी वार्ड-11 सुरोकाली स्थान केपासुरो बेगूसराय बिहार के निवास पर पहुंचे।
वारंटी को उसके घर से पकड़ कर न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बारे में उसके पिता व पत्नी के सामने अवगत कराते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। 27 अक्टूबर 24 को मुख्य दंडाधिकारी बेगूसराय बिहार के समक्ष पेश कर 72 घंटे का ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर वारंटी को लेकर थाना वापस आये। 29 अक्टूबर 24 को राजकुमार के थाना के अन्य मामलों में स्थाई वारंट सहित कुल 07 वारंट जीआरपी इटारसी में फार्मल गिरफ्तानी कर वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश कर तामील किया। उस कार्य में जीआरपी इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक सीआर तिर्की, आरक्षक माया शंकर, और बबलू, राजेन्द्र दायमा की सराहनीय भूमिका रही।