अभा लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जीएसटी मुंबई विजेता

राजेन्द्र क्लब इटारसी उपविजेता रही, मैन ऑफ द सीरिज राजेन्द्र क्लब के अथर्व महाजन
इटारसी।
चियर्स क्लब के तत्वावधान में गांधी मैदान पर चल रही अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला जीएसटी मुंबई की टीम ने जीत लिया है। प्रतियोगिता की उपविजेता राजेन्द्र क्लब इटारसी की टीम रही। प्रतियोगिता के फाइनल में इंदौर से आयीं चियर गर्ल भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुंवशी, जीएसटी कमिश्नर मुंबई से रवि स्वर्णा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी, पार्षद श्रीमती वंदना ओझा, श्रीमती सीमा भदौरिया, हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देने वाले रहीश जुनेजा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, विशेष अतिथि रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में सीपीई इटारसी के 31 जवान रहे जो मैच का आनंद उठाने गांधी मैदान पर पहुंचे थे। हजारों की जनता ने तालियां बजाकर सेना के जवानों का स्वागत किया और देशभक्ति के गीतों पर जमकर नृत्य किया।

चियर्स क्लब के अध्यक्ष तरुण पोपली, संयोजक कुलभूषण मिश्रा, भोजराज मूलचंदानी, संजय पप्पू गुरयानी, सर्वजीत सिंघ सैनी, अर्पण दुबे, राजीव दुबे, उत्तम खाड़े, कन्हैया गुरयानी, सन्नी छाबड़ा, अश्वनी मालवीय, लखन बैस, सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, कैलाश नवलानी, जितेन्द्र ओझा सहित अनेक लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।

ऐसा रहा फाइनल मैच

प्रतियोगिता के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेन्द्र क्लब इटारसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये। टीम के अथर्व महाजन ने 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जीएसटी मुंबई के नचिकेत परांडे ने 4 ओवर्स में 22 रन देकर 2 विकेट और यश चौहान ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में जीएसटी मुंबई ने 17.1 ओवर्स में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के ओमकार यादव ने 36 गेंद पर 62 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल थे। इसी तरह मुंबई के गौरव उपाध्याय ने 21 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। राजेन्द्र क्लब के सबसे सफल बॉलर अथर्व महाजन रहे जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिये। इस तरह से मुंबई ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।

ये रहे सफल खिलाड़ी

प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार अथर्व महाजन को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन आदिल खान राजेन्द्र क्लब इटारसी, बेस्ट बॉलर राजदीप डागर राजेन्द्र क्लब इटारसी, बेस्ट विकेट कीपर करन जीएसटी मुंबई को प्रदान किया।

इनका रहा सहयोग

प्रतियोगिता में अम्पायर गुलशन, पीयूष बघेल, राजीव दुबे, उत्तम खाड़े ने अम्पायरिंग, स्कोरर राहुल वैष्णव और शोएब खान, रैफरी अर्पण दुबे, कमेंट्री विनोद भावसार और राकेश पांडेय, लाइव स्ट्रीमर अंश मालवीय के अलावा आयोजन में योगदान देने वालों का भी आयोजन समिति ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!