इटारसी। जयस्तंभ चौक पर संचालित नारायण दर्शन ट्रेडर्स पर जीएसटी विभाग से जुड़े अधिकारियों की टीम ने सर्वे किया। दोपहर में जांच वारंट लेकर दुकान में पहुंचे विभाग के आधा दर्जन अधिकारी शाम तक जीएसटी भुगतान से जुड़ी फाइलें खंगालते रहे।
कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से बात की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस मामले में अधिकृत तौर पर बात करने से इनकार कर दिया। नारायण ट्रेडर्स के संचालक का तंबाकू, गुटखा-पाउच, सुपारी एवं पान मसाले से जुड़ा बड़ा कारोबार है। इस जांच की खबर लगते ही शहर के अन्य कारोबारी भी सतर्क हो गए और इस कार्रवाई की जानकारी जुटाते रहे।