---Advertisement---

गार्ड काउंसिल ने किया रेल संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

By
On:
Follow Us

इटारसी। भारतीय रेल (Indian Railways)के सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने एवं संरक्षा के मानकों को दृढ़ करने के उद्देश्य से ट्रेन मैनेजर्स (Train Managers) ने पूरे जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) में एआईजीसी डब्ल्यूसीआर जोनल सचिव मनोज कुमार (Manoj Kumar) के आह्वान पर रेलवे संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया।

इटारसी डिपो (Itarsi Depot) ने भी 12 बंगला इंस्टीट्यूट (12 Bangla Institute) में भारतीय रेल के ट्रेन मैनेजर्स के ज्ञानवर्धन, सर्कुलर का पुनरावलोकन आदि किया। मुख्य रूप से कोहरे के सीजन में सुरक्षित गाड़ी परिचालन, हॉट एक्सेल, फीबा एवं ब्रेक बाइंडिग एवं निदान पर परिचर्चा हुई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरमवीर सिंह (Dharamveer Singh), अजय पटेल (Ajay Patel), गार्ड काउंसल शरद कुमार (Sharad Kumar), देवेंद्र सिंह (Devendra Singh), जेपी रॉय (JP Roy), सुनील चौहान (Sunil Chauhan) सहित 50 से अधिक इटारसी ट्रेन मैनेजर्स उपस्थित हुए।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!