भाजपा नगर मंडल की बैठक में मिला वरिष्ठों का मार्गदर्शन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी इटारसी नगर मंडल की बैठक आज यहां वृंदावन गार्डन में हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन नगर मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों को प्राप्त हुआ।
नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (Joginder Singh) ने बताया कि कोरोना वायरस से जिन परिवारों में मृत्यु हुई उन्हें शोक प्रस्ताव का वाचन कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वागत उद्बोधन स्वयं जोगिन्दर सिंह ने दिया एवं संघात्मक विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रथम सत्र में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा का भाव सदैव रहना चाहिए। स्वयं को, समाज को एवं राष्ट्र को मजबूत करने संगठन की आवश्यकता होती है। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें, सोशल मीडिया को मजबूत करने का प्रयास करें, संगठन में संवाद होना जरूरी है। द्वितीय सत्र में सेवा ही संगठन-टू का व्रत जिले के महत्वपूर्ण उदाहरणों का उल्लेख एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवक योजना एवं सोशल मीडिया आईटी सेल विषय पर मार्गदर्शन जिला आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी (IT cell in-charge Abhishek Tiwari) ने दिया। तृतीय सत्र में संगठन आगामी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा एवं कार्य योजना पर चर्चा और स्वावलंबी मंडल सक्रिय नगर, सक्रिय केंद्र और बूथ पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित सोनू ने संबोधित किया।
चतुर्थ सत्र में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारीक ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है एवं केंद्र एवं प्रदेश की जन हितैषी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने लक्ष्य बनाना चाहिए ताकि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। भाजपा नगर महामंत्री मोहित सिंह मैना ने आभार प्रकट किया। बैठक में जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, जिला मंत्री उमेश पटेल, विश्वनाथ सिंगल, दीपक अग्रवाल, जगदीश मालवीय, गुरप्रीत सिंह, बिंद्रा नीरज जैन, राहुल चौरे, प्रदीप रैकवार, अभिषेक सोनी, अभिनव शर्मा, ऋषभ दुबे, विधि पचौरी, सीमा सोनी, विमला अहिरवार, गीता पटेल, विजय राजू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रिक्की वलेचानी, सौरभ मेहरा, अनुज कुरेरिया, गौरव बड़कुर, पंकज चौरे, रंजीत चावला, यज्ञदत्त गौर, राकेश जाधव, मनोज बड़कूर, नेपाल चक्रवर्ती, राकेश मालवीय, गौरव जयसवाल, हिमांशु देवहरे, मयूर मालवीय, रोहित मेशकर, पप्पू कुरेले, अमर सोनी, सुष्मिता दुबे, विशाल अग्रवाल, आरती तोमर, रीना गौर, अनीता राजपूत, संगीता मालवीय ,आशीष मालवीय, सुनील गौर, हन्नु बंजारा, शुभम गौर, देवेंद्र परिहार, मयूर मालवीय, शैलेश योना, अनिल जयसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!