इटारसी। आज शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय इटारसी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में फैशन एवं मॉडलिंग में कैरियर पर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पानश ग्रुप ऑफ बिजनेस सॉल्यूशन से आए ओम प्रकाश होतवानी ने छात्राओं को आवश्यक टिप्स प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपार संभावना है तथा आमदनी भी अधिक है। छात्राओं को इस दिशा में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत स्वयं की व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए एक लाख रुपए तक धनराशि का ऋण भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने छात्राओं को निर्भीक होने, आत्म विश्वास बढ़ाने एवं समय के साथ चलने हेतु प्रेरित किया। एस कुशवाह ने छात्राओं से रूबरू हो कर उनके कैरियर अभिरुचि का विश्लेषण किया।
प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता ने कौशल विकास को आज की समय की मांग बताते हुए इसे एक सफल उद्यमी के लिए अत्यंत आवश्यक कहा। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने मार्गदर्शन प्रदान करने आए दोनों अनुभवियों का आभार माना। रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ बसा सत्यनारायण भी इस अवसर पर उपस्थित होकर छात्राओं को करियर विकल्प निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि विद्वान सपना अग्रवाल, ज्योति चौहान, अंकिता पांडे, दुर्गेश यादव, दीक्षा पटेल, ऊषा साकेत, कल्याणी मित्तल एवं प्रीति यादव उपस्थित थे।