इटारसी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता सुश्री सविता जडिया, द्वितीय जिला न्यायाधीश सिविल कोर्ट इटारसी, संजय गुप्ता पैनल अधिवक्ता, जिनेन्द्र जैन अधिवक्ता एवं सदस्य तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी ने विधि से संबंधित जानकारी प्रदान कर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
अतिथियों का सम्मान शाला प्राचार्य एनपी चौधरी, उप प्राचार्य उपेन्द्र साहू, राम आशीष पांडे, केके मालवीय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने शाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया। संचालन सुबोध तिवारी एवं गीता चौधरी ने किया।