बुरहानपुर टैलेंट हंट द्वारा 5 दिवसीय गरबा वर्कशॉप में गुजरात की हस्ती लखानी ने दिये टिप्स

Post by: Rohit Nage

Gujarat's celebrity Lakhani gave tips in the 5-day Garba workshop organized by Burhanpur Talent Hunt.
  • – सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने अच्छा गरबा खेलने वालों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया

बुरहानपुर। नवरात्रि प्रारंभ होने के पूर्व ही लोगों में गरबे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लोगों के इसी उत्सव को देखते हुए शहर के प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर योगेश महाजन द्वारा लोगों को गरबे के नए टिप्स और स्टेप सिखाने के उद्देश्य से गुजरात की मशहूर गरबा आर्टिस्ट हस्ती लखानी को बुरहानपुर आमंत्रित किया, ताकि वह शहर के गरबा प्रेमियों को गरबे के नए टिप्स और स्टेप सीखा सकें।

गरबा सीखने को लेकर आयोजक योगेश महाजन ने बाकायदा 5 दिवसीय गरबा वर्कशॉप बुरहानपुर के सेवा सदन लॉ कॉलेज में रखी है। यहां पांच दिवस हस्ती लखानी द्वारा लोगों को गुजरात पैटर्न पर गरबा सिखाया जाएगा। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेवी उमेश जंगाले के मुख्य आतिथ्य एवं समाज सेवी हेमंत राठौर के विशेष आतिथ्य में गरबे का शुभारंभ मां नवदुर्गा के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना से किया गया। बुरहानपुर टैलेंट हंट के अध्यक्ष योगेश महाजन ने बताया कि बुरहानपुर वासियों को गरबे में कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से उनके द्वारा गुजरात की मशहूर गरबा आर्टिस्ट हस्ती लखानी को बुरहानपुर बुलाया गया, जिनके द्वारा हर रोज गरबा प्रेमियों को गरबा वर्कशॉप में 5 घंटे गरबा सिखाया जाएगा, इसमें युवक युवतियां हर रोज प्रेक्टिस करेंगे।

योगेश का मानना है कि गुजरात राज्य गरबे से पूरे देश में प्रसिद्ध है, इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात के मशहूर कलाकार को बुलवाया गया। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले द्वारा अच्छा गरबा खेलने वाले लोगों को उपहार भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि शहर वासियों के लिए खुशी की बात है कि बुरहानपुर में नवरात्रि पर्व पर ऐसे आयोजन हो रहे हैं, जिससे लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर इस तरह के अनूठे आयोजन होते रहना चाहिए। वही गुजरात की गरबा आर्टिस्ट हस्ती लखानी ने बताया कि उनके द्वारा कलाकारों को गुजरात के पैटर्न पर गरबा सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए गौरव का की बात है कि बुरहानपुर में मुझे गरबा सिखाने का अवसर मिला है।

इन 5 दिनों में बेहतर गरबा सिखाने का प्रयास करूंगी। वर्कशॉप में बुरहानपुर के कोरियोग्राफर ऋषि कुशवाह, कोरियोग्राफर विजय महाजन, कोरियोग्राफर विनीता दोलतानी भी गरबा सिखाएंगे। आयोजन के व्यवस्थापक रहे राकेश तायड़े, अभिषेक मराठा आशीष दोलतानी, कल्पेश जताले, पवन वाघ, कुणाल महाजन, राकेश दावत, सोनू इंगले, राहुल दावत एवं विशेष सहयोगी किरण रायकवाड़, आस्था राय, भारत आदिवाल का आयोजक योगेश महाजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!