ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने गुर्जर शुभचिंतक संगठन ने किए 51 हजार दान

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। कोरोना महामारी (Corona Mahamari) से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए आम लोग एवं संगठन भी आगे आ रहे हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा सिंह गौर (Medical Officer Dr. Rekha Singh Gaur) ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर की रोगी कल्याण को गुर्जर शुभचिंतक संगठन ने 51 हजार रुपये की राशि दान दी है। जिससे कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भरवाये जा सके । यह राशि संगठन के लोगों ने तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), सीईओ श्रीराम सोनी (CEO Shriram Soni) एवं नायब तहसीलदार आर के झरबड़े (Naib Tehsildar RK Jhurbad) की मौजूदगी में दी है। गौरतलब है कि इसके पहले विभिन्न संगठनों ने ऑक्सीजन कांस्टेटर मेंडिकल पलंग एवं वाटर प्यूरीफायर भी कोरोना मरीजों के सहायतार्थ दिए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!