गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के लिए सज गया गुरुद्वारा

Post by: Rohit Nage

Gurudwara decorated for the Prakash Utsav of Guru Nanak Dev
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा इटारसी द्वारा सिखों के प्रथम गुरु गुरूनानक देवजी का प्रकाशोत्सव 15 नवंबर को मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्य गुरुद्वारा को आकर्षक विद्युत बल्वों की रोशनी से सजाया गया है। श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि 13 नवंबर को प्रारंभ श्री अखंड पाठ साहिब होगा।

नगर कीर्तन दोपहर 2 बजे से गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा इटारसी से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, भारत टॉकीज रोड, स्टेट बैंक चौराहा, सिंधी कॉलोनी रोड, बिंद्रा जी की गली, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला, चामुंडा चौराहा, रेस्ट हाउस से गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा में समापन होगा। प्रकाशोत्सव के अवसर पर 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे से गुरू का अटूट लंगर बरतेगा।

error: Content is protected !!