गुरुजी ने किया संघ का विस्तार : दुबे

Post by: Rohit Nage

मां नर्मदा की जयंती मनाई
सोहागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार (Dr. Keshav Baliram Hedgewar) ने सन् 1925 में की थी। उसके बाद द्वितीय सरसंघचालक के रूप में माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर (Madhavrao Sadashiv Rao Golwalkar)गुरुजी ने दायित्व संभाला था। गुरुजी के समय ही संघ का पूरे देश में विस्तार हुआ।
उक्त बात आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख जीवन दुबे (Jeevan Dubey)ने गुरु जी की जयंती के मौके पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में कही। श्री राम चौराहे (Shri Ram choraha)पर मां नर्मदा (Maa Narmada)की जयंती, गुरुजी की जयंती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj)की जयंती के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir)परिवार भाजपा (BJP), सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) शिक्षा समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व छात्र सहित विभिन्न सामाजिक लोगों ने एकत्रित होकर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राहुल देव ठाकरे (Rahul Dev Thackeray) प्रधानाचार्य प्रेम नारायण शुक्ला (Prem Narayan Shukla), व्यवस्थापक राजा भैया पटेल (Raja Bhaiya Patel), कृष्णा पालीवाल (Krishna Paliwal), विभाग बौद्धिक प्रमुख जीवन दुबे, जयप्रकाश महेश्वरी (Jayaprakash Maheshwari), संतोष सराठे (Santosh Sarathe), अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan), धनराज तिवारी (Dhanraj Tiwari), प्रशांत मालवीय (Prashant Malviya), प्रवीण साहू (Praveen Sahu), अक्षत आचार्य (Akshat Acharya), सागर रघुवंशी (Sagar Raghuvanshi)आदि मौजूद थे कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!