नर्मदापुरम। सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8-9 मार्च को होगा। यह फेस्टिवल प्रदेश के युवा फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा।
फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन हाल ही में रामजी बाबा मेले में किया गया। इस मौके पर सतपुड़ा चलचित्र समिति के रंगकर्मी हरीश वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और संतोष नौरिया विभाग प्रचार प्रमुख मौजूद रहे।
अभिनेता एवं रंग निर्देशक हरीश वर्मा ने कहा कि यह फेस्टिवल प्रदेश के फिल्मकारों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मंच देगा। उन्होंने कहा कि दूषित वातावरण खत्म करने के लिए अच्छा कंटेंट देना जरूरी है। अगर कंटेंट अच्छा होगा तो कम बजट की फिल्में भी सफल होंगी। फिल्म अभिनय आधारित होनी चाहिए, न कि सिर्फ अभिनेता आधारित। अच्छे और स्वच्छ विचारों को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।
जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने कहा कि फिल्मों के कंटेंट को लेकर समाज में जागरूकता जरूरी है। सोशल मीडिया अब बड़ा माध्यम बन चुका है, जो बच्चों की सहज पहुंच में है। इसलिए इसका कंटेंट स्वच्छ होना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिलें। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे-छोटे दृश्य भी जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। सकारात्मक और रचनात्मक कंटेंट को बढ़ावा देना सामूहिक जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन नए लोगों और सकारात्मक विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि पढऩे से ज्यादा प्रभाव दृश्यांकन का होता है। इसलिए दिखने वाली विषयवस्तु प्रदूषित नहीं होनी चाहिए। फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फिल्में आमंत्रित की गई हैं, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म और रील्स। विषयों में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजातीय समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर और लोकल सक्सेस स्टोरी शामिल हैं। शॉर्ट फिल्म की अवधि 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री की 25 मिनट और रील्स की 1 मिनट तय की गई है।
फेस्टिवल में श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है, जो हर दो वर्ष में राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करती है। इस वर्ष प्रांत स्तरीय फिल्म फेस्टिवल ग्वालियर में होगा।