Gyanodaya School Madhya Pradesh Class 6th Admission Open : ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023

Post by: Aakash Katare

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 (Gyanodaya Residential School Madhya Pradesh Class 6th Entrance Exam 2023)

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 : मध्‍यप्रदेश शासन ने अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग, द्वारा संचालित संभाग स्‍तरीय शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय इंदौर, उज्‍जैन, भापोल, होशंगाबाद, ग्‍वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर रीवा, एंव शहडोल की कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमं‍त्रित किये हैं।

पात्र एवं इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 01/01/2023 से 25/01/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्‍यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा की सम्‍पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्‍ध हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारी को ध्‍यान से पढें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।   

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01/01/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 25/01/2023
  • आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 30/01/2023
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 06/02/2023
  • परीक्षा तिथि एवं समय – 19/02/2023 (सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक)  

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 जाति वर्गवार प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट संख्या

कक्षा अनुसूचित जाति अन्‍य वर्गों के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले  कुल
 बालकबालिकाबालकबालिकाबालकबालिका
6वीं363604044040

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 प्रवेश हेतु पात्रता

  • छात्र-छात्रा का मध्यप्रदेश को मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र-छात्राओं को वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु पूर्व कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अथवा समतुल्य ग्रेड होना अनिवार्य है।

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 विशेषताएं

  • उपरोक्‍त सीट संख्‍या परिवर्तनीय हैं।
  • प्रत्‍येक विद्यालय मे कक्षा 6वीं मे स्‍वीकृत सीट का 3 प्रतिशत दिव्‍यांग विधार्थी उपलब्‍ध न होने पर उक्‍त सीट अन्‍य पात्र विधार्थीयों द्वारा भरी जा सकती हैं।
  • शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में शिक्षण एवं आवासीय सुविधाऍ नि:शुल्‍क हैं। शासन द्वारा निधारित दर पर छात्राओं को मासिक शिष्‍यवृत्ति और पोषण आहार भत्‍ता प्रतिमाह दिया जाता हैं। जिसके आधार पर नि:शुल्‍क भोजन व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध करायी जाती हैं।

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023 आवेदन प्रक्रिया

  • ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा का आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले विभागीय बेवसाइट पर जाना होगा।
  • कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु इस परीक्षा में कोई भी आवेदन शुल्‍क अथवा परीक्षा शुल्‍क देय नहीं होगा।
  • प्रवेश हेतु प्रत्‍येक विधार्थी कम से कम 03 विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्राथमिकता क्रम दे सकता हैं।
  • विधार्थीयों के प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंक के आधार पर शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय आवंटित किये जाएगें।
  • मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्‍यूनतम योग्‍यता प्राइज़ करने वाले विधार्थी अपने विकल्‍प के अनुसार विद्यालय में रिक्‍त सीट के विरूद् चयन हेतु पात्र होगा।

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2023

Important Link

Apply Online LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Mp Govt New Vacancy 2023 Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!