स्वसहायता समूहों की महिलाओं के बनाए उत्पाद बेचने लगेगा हाट बाजार

Rohit Nage

  • – स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने की घोषणा
  • – एक सप्ताह में हाट बाजार प्रारंभ करने की रूपरेखा हो जाएगी तय
  • – स्वसहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने में मिलेगी सुविधा

इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा शहर में स्वसहायता समूह चलाकर स्वरोजगार प्राप्त करने वाली लाडली बहनों से संवाद किया। नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ शर्मा ने लाडली बहनों के मन की बात सुनी और लाडली बहनों की मांग पर उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद के विक्रय के लिए हाट बाजार प्रारंभ करने की घोषणा की।

बाजार नगरपालिका इटारसी के ऑडिटोरियम में ग्राउंड फलोर पर लगेगा। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर हाट बाजार की रुप रेखा तैयार कर ली जाएगी। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि आप सभी ने संवाद में बताया कि उनके द्वारा बनाए गए जो उत्पाद हैं उनको बेचने के लिए स्थान नहीं है, मार्केटिंग ठीक से नहीं हो पाने से स्वसहायता समूहों को नुकसान हो जाता है, इसलिए इटारसी में हम आपके उत्पाद बेचने के लिए हाट बाजार प्रारंभ करेंगे। डॉ शर्मा ने कहा कि नगरपालिका का गांधी मैदान के सामने मौजूद ऑडिटोरियम के ग्राउंड फलोर में हाट बाजार बनाया जाएगा।

डॉ शर्मा ने कहा कि यह अस्थाई रहेगा और स्थाई बाजार के लिए हम स्थान का चयन करेंगे। डॉ शर्मा ने महिलाओं से कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले सभी मेलों में जैसे बूढी माता मंदिर मेला, लाल मैदान मेला, नर्मदापुरम में श्रीराम जी बाबा मेला सहित अन्य मेला में निशुल्क दुकान दी जाएगी, जहां स्वसहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पाद बेच सकेंगी। वहीं डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मार्केटिंग के तरीके सिखाने के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि महिलाओं के लिए भाजपा सरकार ने बहुत कार्य किए हैं। कांग्रेस की सरकारों ने कभी कल्पना नहीं की कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वसहायता समूह बनवाए। श्री चौरे ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि वह महिलाओं को स्वसहायता समूह के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी हो इसके लिए कार्य कर रहे हैं।

जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री ममता मालवीय, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष जागृति भदौरिया, नगरपालिका के एनयूएलएम प्रभारी राजेंद्र शर्मा, ज्योत्सना चौहान, दीपिका सिलावट, पहल संस्था के नवीन कुशवाह, अजय मंजारिया, कमला तिवारी, अमीना गोलंदाज, कविता राजपूत, रंजना मेहरा, मुमताज बी सहित अन्य मौजूद थीं। पोषण आहार की राशि बढाने की मांग- आंगनबाडी-स्कूलों में पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन प्रदान करने वाले स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से कहा कि मप्र सरकार से पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन की राशि बढ़ाने के लिए बात करें। अभी 5 रुपये प्रति छात्र पैसा मिलता है। इस मांग पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि वे उचित फोरम पर यह बात रखेंगे।

इनका कहना है…

विधायक के साथ संवाद किया। उन्हें कुछ समस्या बताई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे सभी का निराकरण करेंगे। उन्होंने हमारे उत्पादों को बेचने के लिए हाट बाजार खोलने की मांग को स्वीकार किया, इसके लिए उनका धन्यवाद।

पूजा तिवारी, विधि समूह

हम फलाहार चिप्स व अन्य उत्पाद बनाते हैं। आज यहां स्टॉल लगाया था। हमने इन्हें बेचने के लिए विधायक से स्थान की मांग की थी, जिसे उन्होंने माना है और ऑडिटोरियम में जगह दी है, हम उनका धन्यवाद देते हैं।

रेखा मालवीय, दिव्य ज्योति समूह

हमारा स्वसहायता समूह अच्छा काम कर रहा है। हमने विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष से मार्केटिंग के लिए ट्रेनिंग की बात की है, जिस पर विधायक ने कहा कि वे इसकी व्यवस्था करेंगे।

पूर्णिमा स्वसहायता समूह

Leave a Comment

error: Content is protected !!