इटारसी। विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) की फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है और अब हैकर उनके मित्रों को संदेश भेजकर पैसे की मांग कर रहा है। विजयपाल सिंह सोहागपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपने मित्रों को चेताया है कि वे हैकर्स की बातों में नहीं आएं और उससे किसी प्रकार का न तो लेनदेन करें और ना ही उसके मित्रता अनुरोध को स्वीकार करें।
विधायक विजयपाल सिंह ने फेकबुक के जरिए ही अपने फेसबुक मित्रों को सूचना दी है कि उनकी फेसबुक आईडी किसी अज्ञात ने हेक कर ली गयी है। वह व्यक्ति फर्जी आईडी बनाकर पैसों की मांग कर रहा है, अतः आप मेरी आईडी के माध्यम से किसी भी प्रकार का लेनदेन न करें साथ ही फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भी स्वीकार न करें।