इटारसी। अप्रैल में आंधी, बारिश और ओलों की बरसात ने सभी को चिंता में डाल रखा है। आज दोपहर बाद आसमान पर बादल छाये और बारिश की संभावना बढ़ गयी। शाम को करीब पौने सात बजे से बारिश शुरु हुई और रुक-रुककर पानी गिरता रहा। रात करीब 9 बजे से फिर मौसम बदला और गरज-चमक के साथ बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ बारिश प्रारंभ हुई। इधर हिरनखेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।
केसला से संवाददाता रीतेश राठौर ने बताया कि वहां शाम से ही मौसम बदला और बादल गरजने के साथ बिजली चमक रही थी। अभी आधा घंटे से बारिश हो रही है। करीब साढ़े 8 बजे से ओलावृष्टि भी शुरु हो गयी। केसला ब्लॉक के अनेक गांवों में बारिश और ओलावृष्टि की खबरें हैं। तवानगर से अधिवक्ता भूपेश साहू ने बताया कि वहां रुक-रुककर बारिश हो रही है। तेज हवा और बादलों का गर्जन और बिजली की चमक डरावनी है।
जमानी से समाजसेवी और उन्नत किसान हेमंत दुबे ने बताया कि वहां सोयाबीन के आकार के ओले गिरे हैं और बारिश हो रही है। फसलों के नुकसान पर उन्होंने कहा कि मूंग के लिए ओले नुकसानदायक हैं, जहां पानी की जरूरत है, वहां ठीक है, लेकिन जो हाल ही में पानी देकर फ्री हुए उनके लिए यह पानी नुकसान का सबब बन सकता है।
जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में भी शाम से ही रुक-रुककर बेमौसम बारिश हो रही है। वहां भी बिजली की चमक और बादलों की गरज का मौसम शाम से ही बना हुआ है। ग्राम जमानी के आसपास के गांवों में चने के आकार और उससे थोड़े बड़े ओले भी गिरे हैं जिनमें तीखड़, हिरनखेड़ा, सोमलवाड़ा, मलोथर आदि अनेक गांव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि केसला ब्लाक के बांद्री, मलोथर में तो जमीन सफेद दिखने लगी थी। इसी तरह से सिवनी मालवा ब्लाक के हिरनखेड़ा, मकोडिय़ा, तिली आंवली में आंवले से आम तक के आकार के ओले गिरने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।