
भोपाल में ओलावृष्टि, नर्मदापुरम में तेज हवा, बारिश के आसार
इटारसी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ओलावृष्टि, गरज के साथ वज्रपात तथा 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज के साथ वज्रपात एवं 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उज्जैन, सागर, भोपाल संभागों के जिलोंं में कुछ स्थानों पर नर्मदापुरम, इंदौैर, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, जबलपुुर, संभागोंं के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई।
आगामी 24 घंटों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, भोपाल, उज्जैन, रीवा और सागर संभागों के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है। इसी तरह से भोपाल, उज्जैन, चंबल संभाग के जिलों में तथा धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिलों में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ वज्रपात तथा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रीवा, शहडोल, संभाग के जिलों में तथा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर और पन्ना जिले में वज्रपात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।