
हज जाने वाले यात्रियों का हुआ इस्तक़बाल और प्रशिक्षण
नर्मदापुरम। आज अंजुमन माध्यमिक शाला सब्जी मंडी मे अंजुमन मुफ़िदुल इस्लाम कमेटी द्वारा पवित्र और मुकद्दस हज यात्रा को जाने वाले समस्त हाजियों का इस्तक़बाल रखा गया। साथ ही एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हुआ।
शिविर में शहर के नायब क़ाज़ी हाफ़िज़ अलीम साहब ने समस्त हज यात्रियों की मौजूदगी में हज के दौरान शुरु से लेकर आख़री तक होने वाली समस्त प्रक्रियाओ का व्याख्यान किया।
हज के दौरान होने वाले अरकान (विधि) की अदायगी कैसे हो इस पर प्रकाश डाला। इस्तक़बाल और प्रशिक्षण शिबिर मे शहर के 22 हुज्जाज़े किराम शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी।
इस अवसर पर शहर क़ाज़ी अशफ़ाक साहब, फैज़ान उल हक़, जब्बार खान, डा मुबीन, रिज़वान खान, नवीद कुरैशी, शाकिर खान, शफीक खान, ज़ाकिर खान, आदिल फ़ाज़ली, मोहतरमा शहीन अली, राजा नफ़ीज़, हाजी रशीद खान, पप्पू जादूगर, रेहमान खान, हसीब खान, शादाब खान, निसार खान, अशफ़ाक़ खान, तौहीद सिद्दीक़ी, आक़ीब बाबा, वसीम खान, शेरू बाबा, वक़ार यूनुस आदि मौजूद थे।