हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाला ईरानियों ने मातमी जुलूस

Post by: Poonam Soni

इटारसी। हजरत इमाम हुसैन और हजरत हसन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम के पूर्व आज ईरानी समुदाय के लोगों ने मातमी जुलूस निकाला। ईरानी डेरे से प्रारंभ यह जुलूस नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर जयस्तंभ चौक पहुंचा। यहां हजरत ईमाम हुसैन से माफी मांगते हुए खुद को लहूलुहान कर दिया। या हुसैन के नारों के साथ युवाओं ने अपनी छातियों पर चोट करके खुद को तकलीफ दी और रक्त बहाया। जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। जयस्तंभ चौक पर समुदाय ने घेरा बनाकर मातम का प्रदर्शन किया जिसे देखने भीड़ जमा हो गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!