
आधा दर्जन भजन मंडलियों ने पेश की रामधुन
इटारसी। कृपाधाम दरबार सिंधी कालोनी (Kripadham Darbar Sindhi Colony)में हुए श्रीराम धुन कार्यक्रम में शहर और आसपास की भजन मंडलियों ने रामधुन प्रस्तुत की। इस धार्मिक कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया।
श्रीरामधुन कार्यक्रम में आधा दर्जन भजन मंडली के सदस्यों ने रामधुन (Ramdhun)की प्रस्तुति दी। इस दौरान सिंधी समाज के सदस्यों के अलावा शहर के भी नागरिक शामिल हुए। चौबीस घंटे के इस कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया।