केसला, रीतेश राठौर/इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर केसला स्थित मुकेश वस्त्रालय के सामने बाजार मोहल्ला में आज शाम करीब 06:34 बजे एक ट्रक ने करीब आधा दर्जन मवेशियों को रोंदते हुए निकल गया। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ जाकर मशक्कत करके ट्रक को पकड़ा और थाने लेकर आए। पुलिस ने सुदेश राठौर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
फरियादी सुदेश राठौर पिता कच्छेदीलाल राठौर 43 साल, निवासी केसला ने राजकुमार राठौर के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह शाम को अपने साथी राजकुमार के साथ अश्विनी व्यास के नाश्ते की दुकान पर खड़ा होकर नाश्ता कर रहा था, तभी सुखतवा तरफ से ट्रक ट्राला क्रमांक आरजे 48, जीए-2446 का चालक अपने ट्रक को तेजी से चलाते हुए आया और रोड पर बैठी 5-6 गायों को कुचलते हुये भाग गया। उसने अपने साथियों को घटना की सूचना मोबाइल से दी और ट्रक का पीछा किया। ट्रक वालों को धन्यवाद तिराहे के पास रोका और उसका नाम पता पूछा।

ट्रक चालक ने अपना नाम जसराज पिता गोपाल वैष्णव ग्राम मंडा, पोस्ट काला मेउदा, थाना केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान बताया है। ट्रक क्रमांक आरजे 48 जीए 2446 के चालक जसराज के द्वारा अपने ट्राले को तेजी से चलाकर 5-6 गायों को जानबूझकर कुचल दिया है जिसमें से 5 गायों की मौत हो गई है तथा 1 गाय घायल है। घटना के वक्त अनिमेश मालवीय, शुमम श्रीवास, सावन पवार, राजकुमार राठौर भी मौजूद थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।