तीन बंगला में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार

तीन बंगला में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार

इटारसी। पुलिस (Police) ने तीन बंगला (Teen Bungalow) में जुआ (Gambling) खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों (Gamblers) को देर रात पकड़ा है। इनके पास से ताश गड्डी और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस के अनुसार रात 11 बजे तीन बंगला मुख्य मार्ग पर जुआ खेल रहे सचिून मेहतो, दुर्गेश पहाडिय़ा, वसीम खान, विनम्र अग्रवाल, शाहरूख खान, सलमान खान को गिरफ्तार करके उनके पास से ताश के 52 पत्ते और 2580 रुपए जब्त किये हैं। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट (Gambling Act) की कार्रवाई की गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: