मेहरागांव से जुआ खेलते आधा दर्जन गिरफ्तार

इटारसी। सिटी पुलिस (City Police)ने मेहरागांव (Mehragaon)से शुक्रवार की शाम करीब सवा छह बजे जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ रात 12 बजे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने इनसे ताश की गड्डी और नगदी रकम जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेहरागांव से गजेन्द्र (Gajendra), गोपाल (Gopal), कुलदीप (Kuldeep), संजय (Sanjay), भट्टी (Bhatti)और मुकेश (Mukesh)को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। ताश गड्डी के साथ इनसे 3770 रुपए भी जब्त किये हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!