कृषि उपज मंडी में अनाधिकृत काम कर रहे थे आधा सैंकड़ा लोग

Post by: Rohit Nage

Half a hundred people were working unauthorized in the agricultural produce market.
  • – चोरी की घटना के बाद चेता प्रशासन, सभी को आज बाहर निकाला

इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों का अनाज चोरी होने की घटना की शिकायतों को मंडी प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मंडी में भार साधक अधिकारी, एसडीएम टी प्रतीक राव ने मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया को ऐसे अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान करके तत्काल उनको बाहर करने के निर्देश दिये।

आज जब ऐसे लोगों की तलाश की तो आधा सैंकड़ा ऐसे युवक और महिलाएं मिलीं जो झाड़ू के नाम पर मंडी में आते हैं। मंडी में झाड़ू प्रथा नयी बात नहीं है, लेकिन इनकी आड़ में कुछ अवांछित तत्व भी मंडी में घुसकर अपराध कर रहे हैं। पिछले दिनों किसानों ने अपनी उपज की चोरी होने की शिकायत की थी।

इसके बाद मंडी के भारसाधक अधिकारी ने ऐसे अवांछित लोगों को बाहर करने के निर्देश दिये। आज करीब पचास युवक और महिलाओं को मंडी प्रबंधन ने सख्ती से बाहर कर दिया।

error: Content is protected !!