इटारसी। आज जिला स्तरीय शालेय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता (District level school weightlifting competition) का आयोजन इटारसी (Itarsi) में किया गया। संचालक श्रीमती किरण शर्मा (Mrs. Kiran Sharma) के मार्गदर्शन में जिला वेट लिफ्टिंग संघ (District Weight Lifting Association)के सचिव जगदीश जुनानिया (Jagdish Junania) अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कोच के तकनीकी सहयोग से प्रारंभ प्रतियोगिता में नर्मदापुरम (Narmadapuram)विकासखंड, सिवनी मालवा (Seoni Malwa), पिपरिया (Pipariya), बाबई (Babai), बनखेड़ी (Bankhedi), सोहागपुर (Sohagpur) के 50 बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
17 वर्ष बालक बालिका एवं 19 वर्ष बालक बालिका के बच्चों ने स्नैच एवं क्लीन जर्क में वेट उठाकर अपनी योग्यता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अश्वनी मालवीय, अर्पण दुबे, राजेश पिपरिया, हरि ओम सोहागपुर, शिवानी पिपरिया सचिन पिपरिया, पंकज बाबई, मेघा सिवनी मालवा, सत्यनारायण लौवंशी सिवनी मालवा अपने विद्यालय के विकासखंड के खिलाडिय़ों के साथ उपस्थित रहे।
अर्पण दुबे ने बताया कि 9 सितंबर को सभी चयनित खिलाड़ी बैतूल में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला नर्मदापुरम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी (District Sports Officer Vandana Raghuvanshi) ने बताया कि खिलाडिय़ों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने की समस्त तैयारी पूर्ण की जा चुकी है, जिसमें आने जाने का किराया, भोजन की व्यवस्था एवं खिलाडिय़ों को किट दी जाएगी।