---Advertisement---

गरीबरथ का श्रीधाम स्टेशन एवं विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर हाल्ट

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेलवे ने जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है।

12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस 13 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12187 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 20:33/20:34 बजे रहेगा। इसी प्रकार 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ 15 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12188 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान भोर 04:04/04:05 बजे रहेगा।

11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 13 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया। इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सायं 18:56/18:48 बजे रहेगा। इसी प्रकार 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल 14 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया। भोपाल से प्रस्थान करने वाली 11272 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 08:16/08:18 बजे रहेगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!