
हमसर हयात निजामी 3 जून को सैलानी बाबा के उर्स में गायेंगे
इटारसी। भारत के मशहूर सिंगर उस्ताद हमसर हयात (Ustad Hamsar Hayat) (दिल्ली Delhi) इटारसी (Itarsi) में पहली बार हजऱत सैलानी बाबा (Hazrat Sailani Baba) के 58 वे उर्स मुबारक में अपनी प्रस्तुति देंगे।
तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में और जय गणेश जय महादेवा जैसे भक्तिगीतों को गाने वाले गायक 3 जून, शनिवार को रात 10 बजे से सैलानी बाबा दरगाह प्रांगण में होने वाले उर्स में अपनी प्रस्तुति देंगे।
CATEGORIES Bhakti