
Hanuman Jayanti 2023 : हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजन, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
हनुमान जंयती 2023 (Hanuman Jayanti 2023)
Hanuman Jayanti 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत भर में मनाया जाता है। सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इनकी उपासना करने से बल, बुद्धि, तेज, ऐश्वर्य, धन और सुख की प्राप्ति होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से या उनका स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस वर्ष यह पर्व 6 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा।
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat)
- चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आरंभ : 05 अप्रैल 2023, दिन बुधवार, प्रातः 09:19 बजे से
- चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि समाप्त: 06 अप्रैल 2023, दिन गुरुवार, प्रातः 10:04 बजे तक
- उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti 2023 Importance)
सनातन धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का अत्यधिक महत्व होता है। हिन्दु धर्म में कलयुग के देवता भगवान हनुमान जी को माना जाता हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है की आज भी भगवान हनुमान इस कलयुग में मौजूद है और भक्ति के सभी कष्टो को दूर करतें है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से या उनका स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन विधि पूर्वक हनुमान चालीसा और सुदंरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए।
Mahavir Jayanti 2023 : भगवान महावीर के सिद्धांत
हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2023 puja vidhi)
- हनुमान जन्मोत्सव का व्रत रखने वाले जातक को प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य देव को जल चढ़ाते हुए व्रत संकल्प लेना चाहिए।
- यदि हो सकें तो इस दिन किसी पवित्र नदीं में स्नान करें।
- “ॐ हं हनुमते नमः” और “ॐ नमो भगवते हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें।
- इसके बाद भगवान हनुमान जी मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति को सिंदूर अर्पित कर प्रणाम करना चाहिए।
- भगवान हनुमान जी के साथ भगवान राम और माता सीता की भी विधिवत पूजन करें।
- इसके बाद हनुमान जी को लाल चंदन, अक्षत्त, मौली, फूल, धूप-दीप, वस्त्र, फल, पान आदि वस्तुएं अर्पित करें।
- इसके बाद हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें।
- इसके बाद आरती के साथ पूजा संपन्न करें और प्रसाद वितरित करें और गरीबों को दान दक्षिणा दें।
भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय (Hanuman Jayanti 2023)
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का विधिवत पाठ करना भी बहुत लाभकारी होता है। ऐसा करने से घर में सुख-शांति भी आती है और हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के ऊपर सिंदूर चढ़ा वस्त्र अर्पित करें। ऐसा करने से वे प्रसन्न जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाए रखते हैं।
- इस दिन हनुमान जी के किसी मंदिर में जाकर उनके दर्शन करें और वहीं घी या फिर तेल का दीपक जलाएं। और हनुमान चालीसा का 11 या 23 बार पाठ करें।
- हनुमान जयंती के दिन मंदिर में जाकर अपने दाएं हाथ के अंगूठे से उन पर लगे सिंदूर को लेकर माता सीता के चरणों में लगाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी मनचाही इच्छा पूर्ण होगी और आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
(Hanuman Jayanti 2023) हनुमान जयंती पर इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
वृषभ राशि
हनुमान जयंती का दिन वृषभ राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। वृषभ राशि के जातकों के इस दिन आत्मविश्वास में वृद्धि और आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं। व्यापार और कार्यक्षेत्र से जुड़े़े लोगों के लिए यह महीना बहुत ही लाभ कारी साबित होगा।
मीन राशि
मीन राशि के लोगों पर वर्तमान में चल रहीं शनि की साढ़ेसाती से मुक्त होने के लिए हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही लाभकारी साबित होगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में उन्नति और आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बन रहे हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी की पूजा करने से शनि ग्रह का दुष्प्रभाव कम हो जाता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए हनुमान जन्मोत्सव का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस राशि के जातकों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। साथ ही कार्य क्षेत्र में नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान परिवार का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा और व्यापार में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए हनुमान महोत्सब का दिन भाग्योदय लेकर आ रहा है। नौकरी पेशा से जुड़ें लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहें है। और विभिन्न क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। साथ ही मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
Hanuman Jayanti 2023