हनुमान जयंती के कार्यक्रम प्रारंभ, दोपहर से शुरु होंगे भंडारे

हनुमान जयंती के कार्यक्रम प्रारंभ, दोपहर से शुरु होंगे भंडारे

इटारसी। नगर में हनुमान जयंती के कार्यक्रम प्रारंभ हो गये हैं। सुबह से हवन-पूजन हुए, हनुमानजी को चोला चढ़ाया। ओवरब्रिज के नीचे हनुमानधाम मंदिर में सुबह आरती के बाद शाम को 4 बजे आरती होगी और फिर भंडारा होगा।

हनुमान जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। जयंती कार्यक्रमों के तहत 5 अप्रैल को सुबह आरती के बाद अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद शाम को 5 बजे हनुमान मंदिर ओवरब्रिज से शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा के साथ ढोल ढमाकों के साथ भगवान राम और पवनसुत हनुमान की झांकियों भी थी।

कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 6 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे आरती हुई। इसके बाद दिन भर कार्यक्रम चलेंगे। इसी तारतम्य में दोपहर 12 बजे हवन पूजन एवं आरती होगी। शाम 4 बजे आरती और फिर शाम 5 बजे से भंडारे का आयोजन होगा, जो देर रात तक चलेगा। समिति के सदस्यों ने अपील की है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करें, और महा प्रसाद ग्रहण करें।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा वीर श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज 6 अप्रैल को दोपहर 1 से भंडारे का आयोजन किया गया है। नई गरीबी लाइन मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह भगवान को चोला चढ़ाया, दोपहर में हवन-पूजन होगा और शाम को भंडारा किया जाएगा।
इटारसी ऑयल मिल में आज सुबह से पूजन-पाठ प्रारंभ हुआ। यहां दोपहर 12 से 2 बजे तक भंडारा होगा। इसी तरह से अटल पार्क स्थित हनुमान मंदिर में आज शाम 7 बजे से भंडारा होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: