- – कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी का मामला
हरदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा (Subhash Sharma) की शिकायत पर हरदा पुलिस (Harda Police) ने पूर्व विधायक डॉ.आरके दोगने (Dr.RK Dogne) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी (Facebook ID) से कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) की ख्याति को हानि पहुंचाने का कृत्य किया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया आवेदन पर आरके दोगने के विरुद्ध धारा 469 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा पिता राम प्रसाद शर्मा, निवास गोलापुरा हरदा (Harda) ने पुलिस को आवेदन दिया कि पूर्व कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने अपनी फेसबुक आईडी से कूटरचित पोस्टर जिसमें 70 प्रतिशत लाओ, काम कराओ तथा कमल पटेल की फोटो के नीचे करप्शन पटेल लिखा है, जिसके माध्यम से कृषि मंत्री कमल पटेल की ख्याति को हानि पहुंचायी है। केके मिश्रा (KK Mishra) ने भी अपनी आईडी से उक्त पोस्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है एवं एक मीडिया में भी उक्त पोस्ट चलायी है।