नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही सीनियर वर्ग अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कपिल फौजदार एवं दिलीप नामदेव ने किया। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम एवं हरदा के मध्य खेले मैच में हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन पर ऑल आउट हुई।
टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव चौरे ने 51 रन बनाएं , वंशराज जाट ने 65 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए गौरव दशोरे ने 5 विकेट, अनुराग मालवीय, दिवांशु यदुवंशी, प्रवीण, चिरंजीव वालिया ने 1-1 विकेट, का योगदान दिया।
नर्मदापुरम टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिन के खेल के समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। मैच में अंपायर की भूमिका हरीश हनोतिया एवं नीतेश राजपूत ने, स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।