---Advertisement---

हार्डीकर जयंती : संगोष्ठी का किया आयोजन

By
On:
Follow Us

इटारसी। प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड ने आज सेवादल के संस्थापक स्वर्गीय नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय सुहाग मैरिज हॉल में किया।

संगोष्ठी में कई वक्ताओं ने सुब्बाराव जी के जीवन और सेवादल के इतिहास के साथ सेवादल और कांग्रेस के रीति नीति के बारे में बताया। और यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन के साथ संगोष्ठी के माध्यम से सेवादल की परिपाटी पर चलने के लिए और भविष्य में कैंप के माध्यम से नए साथियों को यंग ब्रिगेड और सेवादल में जोड़ने के उद्देश्य के साथ सेवादल को कैसे और मजबूत किया जाए इस पर भी वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

उपस्थित सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेसजनो ने स्वर्गीय हार्डीकर जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर मप्र कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सक्रियता से अपनी प्रमुख भूमिका निभाने वाले हार्डीकर जी ने सेवादल के माध्यम से देश को समाज सेवा की और एक नई विचारधारा पहचान दी हमे गर्व है कि हमारे संगठन के संस्थापक, पितृ पुरुष ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने सेवादल के संस्थापक स्व. एनएस हार्डीकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला।  
सेवादल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गुफरान अंसारी ने पूर्व मुख्य संगठन मोहन जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश साहू ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता मधुसूदन यादव ने कहा कि होशंगाबाद जिले के जितने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, वह सभी सेवादल के साथ ही रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी छोटे बड़े लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय,नगर कांग्रेस यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शरद बामने, नगर अध्यक्ष यंग बिग्रेड शुभम वालिया, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, संजय दुबे, संजय वर्मा, पार्षद दिलीप गोस्वामी, सीमा भदौरिया, विकास सिंग, सोनू नागरे, इरफान गोलंदाज, राहुल दुबे, सोनू बकोरिया, प्रज्ञान साहू, लाला परदेसी, श्याम तिवारी, अखिलेश पटेल, अनूप  सहित अनेक सेवादल यंग बिग्रेड कार्यकर्ता, कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!