
हरिओम ने कराया जरूरतमंद परिवार के व्यक्ति की अंत्येष्टि
इटारसी। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से हरिओम संस्था ने आज न्यास कॉलोनी के समीप बनी ओझा बस्ती के एक जरूरतमंद व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया गया।
हरिओम संस्था के मनोज सारन, गोपाल सिद्धवानी, छोटू धारगा एवं धीरज पाठक का आर्थिक सहयोग रहा। शांति धाम समिति के सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।