डीआरयूसीसी DRUCC में सदस्य नामांकित हुए अग्रवाल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह(Rao Uday Pratap Singh, MP) की अनुशंसा पर रेल मंत्री पीयूष गोयल(Railway Minister Piyush Goyal) के निर्देश अनुसार रेलवे बोर्ड(Railway Board) नई दिल्ली से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री दीपक हरिनारायण अग्रवाल(Former District General Secretary Deepak Harinarayan Agrawal) को रेलवे की महत्वपूर्ण समिति डीआरयूसीसी(DRUCC) में विशेष अनुशंसा श्रेणी के अंतर्गत सदस्य नामित किया है।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma, MLA), विजयपाल सिंह(Vijay Pal singh), प्रेम शंकर वर्मा(Premshankar Varma), ठाकुरदास नागवंशी(Thakurdas Nagwanshi) एवं भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल(BJP District President Madhav Das Agrawal) के प्रति आभार व्यक्त किया है। दीपक प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, शिव चौबे, संतोष पारीक, भरत सिंह राजपूत, संदेश पुरोहित, नवनीत नागपाल, पीयूष शर्मा, अखिलेश खंडेलवाल, बहादुर चौधरी, रघुवीर राजपूत, प्रसन्न हर्णे, मगेंद्र मंडलोई, शैलेंद्र दीक्षित, योगेंद्र राजपूत, भगवती चौरे, दिनेश शर्मा, शिव किशोर रावत, उमेश पटेल, अनंत वर्मा, राहुल सोलंकी, डॉ. नीरज जैन, दीपेंद्र भदौरिया, जोगिंदर सिंह, राजा तिवारी, सुशील वरकडे, सुनील बाबा ठाकुर, प्रमेश मालवीय, डॉ. रामकिशोर यादव, सुनील राठौर आदि ने बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!