हरिओम ने कराया अंतिम संस्कार

Post by: Poonam Soni

इटारसी। हरिओम संस्था(Hariom sanstha) इटारसी ने आज शांतिधाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के सहयोग से दो जरूरतमंद व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कराया।
शांतिधाम प्रबंधन समिति के प्रमोद पगारे ने बताया कि एक पुरुष देशबंधुपुरा एवं एक महिला नरेंद्र नगर का अंतिम संस्कार कराया गया। होशंगाबाद के डॉ. धीरज पाठक(Dr. Dheeraj Pathak), मनोज सारन(Manoj saran) एवं गोपाल सिद्धवानी(Gopal sidhwani) जरूरतमंद व्यक्तियों का अंतिम संस्कार हरिओम संस्था के माध्यम से निरंतर कराते आ रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!