इटारसी। सामाजिक सरोकार से संबंध रखने वाली हरिओम संस्था (Hariom sanstha) द्वारा शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से 16 नवंबर सोमवार को पुरानी इटारसी निवासी एक अत्यंत जरूरतमंद महिला का अंतिम संस्कार कराया गया।
हरिओम संस्था के द्वारा निरंतर यह सेवा कार्य किया जा रहा है। हरिओम संस्था के गोपाल सिद्धवानी, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद के डॉ राजेश शर्मा, मनोज सारन, डॉ धीरज पाठक, डॉ अनूप सक्सेना इस पुनीत कार्य के लिए सहयोग देते हैं। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रमोद पगारे हरिओम संस्था द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति के अंतिम संस्कार में किए सहयोग के साथ साथ समिति की ओर से भी हर प्रकार का सहयोग करते हैं।