इटारसी। समीपस्थ ग्राम मेहरागांव में 07 एवं 08 जनवरी को ग्राम वॉलीबॉल के राष्ट्रीय निर्णायक एवं योगाचार्य स्व. विक्रम नामदेव की स्मृति में राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
देर रात्रि तक चले मैचों में प्रथम स्थान पर रही हरियाणा टीम को 10001 रुपए और ट्राफी, दूसरे स्थान पर रही भोपाल को 7001 रुपए एवं ट्राफी तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त विजेता रही आरएमएस इटारसी और सुखतवा टीम को ट्राफी एवं नगद रुपए से पुरस्कृत किया गया।
मैच के मुख्य अतिथि वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौरे, वॉलीबॉल संघ के सचिव आशुतोष शरण तिवारी, ग्राम मेहरागांव के सरपंच जितेंद्र पटेल, हाई स्कूल मेहरागांव के प्रिंसिपल चौलकर एवं वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।