व्हालीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा विजेता

व्हालीबाल प्रतियोगिता में हरियाणा विजेता

इटारसी। राष्ट्रीय निर्णायक एवं योगाचार्य विक्रम नामदेव (Vikram Namdev) की स्मृति में ग्राम मेहरागांव (Mehragaon) में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Volleyball Competition) का आयोजन किया। प्रतियोगिता में हरियाणा, नरसिंहपुर, बैतूल, इंदौर, देवास, इटारसी, सुखतवा, शिवपुर, निमसाडिय़ा, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, होशंगाबाद, बाबई, बघवारा टीम शामिल हुई।
प्रतियोगिता में हरियाणा (Haryana) विजेता, नरसिंहपुर (Narsinghpur) उपविजेता और मेहरागांव का तीसरा स्थान रहा। विजेता टीम को 10000 रुपए और ट्राफी, उपविजेता को 7000 रुपए और ट्राफी तथा तीसरे नंबर पर रही मेहरागांव टीम को 5000 रुपए और ट्राफी का पुरस्कार दिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौरे (Bhagwati Prasad Choure) निमसाडिय़ा, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari), ग्राम मेहरागांव के सरपंच जितेंद्र पटेल (Jitendra Patel) उपस्थित रहे।


TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!