पर्यावरण को सहेजने हसनी हुसैनी मदार कमेटी ने किया पौधरोपण

पर्यावरण को सहेजने हसनी हुसैनी मदार कमेटी ने किया पौधरोपण

इटारसी। सामाजिक संस्था हसनी हुसैनी मदार कमेटी ने पर्यावरण को सहेजने के उद्देश्य से मोहम्मदी कब्रिस्तान पीपल मोहल्ला इटारसी के परिसर में पौधारोपण किया। कमेटी के संस्थापक इमाम शाह शिकोही मदारी ने बताया कि हसनी हुसैनी मदार कमेटी पौधारोपण अभियान चला रही है, जिसमें हम कब्रिस्तान सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण कर रहे हैं।

हमारा उद्देश्य हमारे नगर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना है। वृक्षों की बहुत ज्यादा जरूरत है, इसी के तहत हम पौधारोपण का कार्यक्रम चला रहे हैं। हम मुस्लिम समाज और सभी समाज से यह आग्रह करते हैं कि इस पौधारोपण अभियान में हमारे साथ जुड़कर अपना योगदान भी प्रदान करें और प्रकृति को वृक्षों का तोहफा प्रस्तुत करें।

वृक्षारोपण में हसनी हुसैनी मदार कमेटी के संस्थापक इमाम शाह शिकोही मदारी, शेख सलीम शिकोही मदारी, मुनव्वर शाह शिकोही मदारी, फिरोज शिकोही मदारी, शैलेंद्र छोटू, हफीज, रफीक, रमजान शाह, सोहेल आदि लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: