हाथरस बलात्कार दोषियों को फांसी के सजा मिले: मैना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। उत्तर प्रदेश के हाथरस(Hathras) में उसी गांव में रहने वाले 4 दबंगों की सामूहिक बलात्कार(Gang rape) की शिकार युवती को न्याय दिलाने महादलित परिसंघ(Mahadalit Confederation) ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। संगठन के मुकेशचंद्र मैना(Mukesh Chandra Maina) ने कहा कि आरोपी संदीप, रामू,लव-कुश, रवि, हैं। 14 सितंबर को हैवानियत की हद पर कर उसे गंभीर हालत में मरने के लिए छोड़ गए। जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अलीगढ़(Jawaharlal Medical College Aligarh) में पीडि़ता की हालत कोई सुधार ना हुआ तो उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल(AMS Hospital) में रेफर किया। इलाज के दौरान 29 सितंबर को बहन मनीषा वाल्मीकि(Manisha Valmiki) ने दम तोड़ दिया। जब 22 सितंबर को राष्ट्रीय महासचिव चंदन लाल वाल्मीकि(National General Secretary Chandan Lal Valmiki) को खबर मिली तो वह अलीगढ़ में जाकर पीडि़ता के घरवालों से मिले एवं जांच अधिकारी से मिलकर अनुसूचित जाति उत्तर प्रदेश द्वारा तत्काल 4 लाख 12,500 दिलाया एवं आरोपियों को गिरफ्तार करा के जेल भिजवाया। महादलित परिसंघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा एवं शाम को अपने घरों में कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मध्यप्रदेश में महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पीडि़ता के परिवार को सरकार के द्वारा एक करोड़ की राशि एवं घर में एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने के लिए बात रखी। शाम को मालवीयगंज वाल्मीकि कॉलोनी में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भरत डागोरिया, छत्रपाल लोहर, रंजीत बेनीवाल, शीतल बेनीवाल, राजबाला बेनीवाल, मांगते दुलक्षे, रामनाथ मेहरोलिया, सावित्री किशन, विपिन ऊंटवाल विक्रम ऊंटवाल, पप्पू बोहोत, सुखराम बोहोत, सत्येंद्र बोहोत, उषा मेहरोलिया, कोमल बेनीवाल, अनमोल बेनीवाल, विक्की उठवल, नैना बोहोत, नैंसी पारोचे, बुलबुल उठवल, पिंटी ढुलकसे, लक्ष्मी बेनीवाल, राजेश पारोचे, अनुभव, वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!