काल भैरव जयंती पर हुए हवन-भंडारे, हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया

Post by: Rohit Nage

Havan-Bhandara was held on Kaal Bhairav ​​Jayanti, thousands took Prasad.

इटारसी। नगर में भगवान काल भैरव की जयंती के उपलक्ष्य भैरव मंदिरों में हवन-पूजन एवं भंडारे आयोजित किये।

पूड़ी लाइन स्थित प्राचीन काल भैरव के मंदिर में समिति के द्वारा जयंती के उपलक्ष में शनिवार को शाम को शाम 5 बजे हवन पूजन किया एवं आरती की।

नर्मदा पुरम मुख्य मार्ग स्थित काल भैरव बाबा मंदिर धौंखेड़ा तिराहे पर विशेष पूजन-अर्चन, हवन आरती और प्रसाद वितरण किया गया जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

error: Content is protected !!