इटारसी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इटारसी नर्मदा पुरम के मध्य श्री महाकाली दरबार प्रांगण में हवन पूजन कीर्तन और भंडारे का दो दिवसीय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के साथ ही अनेक जनप्रतिनिधि व राम भक्त सम्मिलित हुए और सभी ने प्रभु श्री राम एवं माता महाकाली की पूजा अर्चना की।
दो दिवसीय आयोजन के द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाकाली दरबार संचालक माताजी संजय चौरे, रामविलास गौर, डॉ. कमलेश कुमरे सहित अन्य भक्तों का अनुकरणीय योगदान रहा।